एक जमाने में पैंट को नीचे खिसकने से रोकने के लिए सस्पैंडर्स का इस्तेमाल होता था जिसे आम भाषा में उन दिनों गैलिस कहते थे । आप लोगों में से ज्यादातर लोग यह समझ नहीं पा रहे होंगे की गैलिस क्या चीज होती थी तो इसीलिए मैंने फोटो भी लगा दी है ।
उस जमाने में भी बहुत से लोग ऐसे होते थे जो गैलिस का इस्तेमाल नहीं करते थे तो उनके पैंट की कमर में दोनों तरफ दाहिने और बाऐं पैंट को कसने के लिए clips होती थी ।आम भाषा में उन्हें बक्सू कहते थे । मैं अपने बचपन की बात कर रहा हूं सन 1950 के आसपास के समय की ।
गैलिस का फायदा यह था कि आजकल जिस तरह बेल्ट से कस के पैन्ट बाघने से पेट में कसाव पैदा होता है वह नहीं होता था और स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा था क्योंकि कहते हैं कि जो लोग कस के पेटी बांधते हैं उनको शरीर की कई पेट संबंधी समस्या हो सकती है । कस के बेल्ट बांधने के बाद जब आप बैठते हैं खासकर खाना खाने के लिए तब काफी समस्या पैदा हो जाती है और आप बेल्ट को ढीली करने लगते हैं । ऐसे ही दिन में बहुत देर से अगर आपने खाना ना खाया हो तो पेट पिचक जाता है और आपको बेल्ट को और कसना पड़ता है क्योंकि पेंट नीचे को खसकने लगती है ।
ऑनलाइन खरीदारी अब काफी होने लगी है और फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसे कई ऑनलाइन सप्लायर हर तरह की चीज सही दाम पर आपको देने के लिए मौजूद है । तो एक बार फिर लोगों का ध्यान सस्पैंडर्स की तरफ जा रहा है क्योंकि यहां सही दाम में ऑनलाइन मिल जाते हैं आसानी से ।
शायद आप भी सस्पैंडर्स यानी गैलिस का इस्तेमाल करना चाहेंगे ।
=