Total Pageviews

Friday 31 December 2021

romancing with cars

ROMANCING WITH CARS

The first motor car in my life was my own motor car, dark red in colour and driven by peddling.  That was when I was just three years old . I remember often peddling this kid's car on an empty road with my parents walking by my side as they went to visit a neighbour.

The first real car in my life was a black T model Ford owned by a friend of my father who used to occasionally take us for a spin with the hood of the car thrown back.

When I was in class 6th my father acquired a second hand Land Rover. it was green in colour and the top was that of canvas. He used to take us out for a ride  in the evening. This car stayed with us for several years and had a very powerful engine. At the age of 13  I was given driving  lessons on this car secretly by our  driver Ram Aasrey . For the next few years while the car was with our family I used to drive it occasionally on empty roads.

The next Big moment in my romancing with cars was when I was 19 year old and suddenly came across a massive  brand new shining maroon Impala . It was refreshing in design.

I consider the years from 1930 to 1970 as the golden years in car designing.  Some of the most beautiful cars of that era still fascinate people when they roll out on their special day of vintage cars parade. 

Thursday 30 December 2021

VIASHNO DEVI TEMPLE

Vaishno Devi Temple in Jammu in India is one of the most visited temples in India

It is dedicated to Vaishno Devi, one of the incarnations of Goddess Lakshmi.
The  idols of Mahakali, Mahalaxmi and mahasaraswati , all images of Vaishno Devi , are worshipped at the temple.

The temple is at a height of 1,584.96 m (5,200 ft), 12 km from Katra on Trikuta hill. It is about 61 km from Jammu city. 

Sunday 26 December 2021

The Rameshwaram temple

The Char Dham Temple Rameshwaram 

One of the holiest temples of India is in Rameshwaram.

Rameshwaram is a municipality in the Ramanathapuram district of the Indian state of Tamil Nadu. It is on Pamban Island separated from mainland India by the Pamban channel and is about 40 kilometres from Mannar Island, Sri Lanka. 

Rameshwaram is part of the Char Dham pilgrimage of Hindus other dhams being at Dwarika , Badrinath and  Puri.

Saturday 25 December 2021

The Badrinath Temple

TEMPLES OF INDIA

Situated near the Alaknanda River,  Badrinath Temple, dedicated to Bhagwan Sri Vishnu, is in the Chamoli district of Uttarakhand, India . It is one of the Char Dhams of Hindu religion.

Char Dham are the sacred temples dedicated to Lord Vishnu or his incarnations (avatars). The four sacred places are in Badrinath(Uttarakgand) Rameshwaram (Tamilnadu), Puri (Orissa) and Dwarka (Gujarat).

Adi Shankaracharya was the driving force behind the preeminence of these four temples of incarnations of Bhagwan Shri Vishnu

The Temple is open for only six months every year (between the end of April and the beginning of November), because of extreme weather conditions in the Himalayan region.

***

The Dwarikadheesh temple Gujarat


The Dwarikadheesh temple is located at Dwarika city of Gujarat on the west coast of India.

It is one of the  Char Dham, a Hindu pilgrimage circuit. The other three Char Dham temples are at Badri nath in Uttarakhand, in Puri ine Orissa and in Rameshwaram in Tamil Nadu in the north, in the East and in the south of India respectively.

The Dwarikadhish temple is dedicated to the Sri Krishna,  who is worshiped here by the name Dwarkadhish.

In establishing the importance of Char Dham Adi Shankaracharya towers above all as he single-handedly revived Hinduism with his erudite philosophy and compassion. It was he who propounded the concept of the Char Dham temples. He also established the famous Shankaracharya Peethams or Mathas in the four directions for the study and propagation of the four Vedas.

***

Thursday 23 December 2021

Shri Jagannath Puri temple

SRI JAGANNATH TEMPLE  PURI

Sri Jagannath Temple is one of the CHAR DHAM Hindu temples. 

It is in PURI  in the state of Odisha (India) on the eastern coast of India.
The temple was built by the Ganga dynasty king Anantavarman Chodaganga in the 12th century CE, as suggested by the Kendupatna copper-plate inscription of his descendant Narasimhadeva II.

The Puri temple is famous for its annual Ratha Yatra, or chariot festival

Wednesday 22 December 2021

The 1803 NORTH INDIA EARTHQUAKE

PAGES FROM HISTORY

THE 1803 NORTH INDIA EARTHQUAKE
 
On the morning of 1st September 1803 at 1.30 am an earthquake struck north India with the likely epicenter somewhere in Uttarkashi. It sent Shockwaves over a large area of north India from Punjab to Calcutta. 

The earthquake damaged the upper part of Qutub Minar in Delhi and  Imaumbarah in Lucknow. 

At Barahat , Uttarkashi,  the earthquake laid great part of it in ruins, and killed over 300 of the inhabitants, besides great numbers of cattle. Srinagar (Garhwal) was turned into ruins. The magnitude of the earthquake was likely to be around Eight.

Here is a link for details:

https://en.m.wikipedia.org/wiki/1803_Garhwal_earthquake


 

Sunday 10 October 2021

KRISHNA'S BUTTER BALL

Krishna's butterball

From Chennai you have to travel a distance of about 56 km. via east coast road to Mahabalipuram. There are many attractions there including a wonderful beach and a very ancient beach Temple

Krishna's butterball  (known also as 'Vaanirai Kal" ) is a  massive  granite boulder, resting on a slope at  this historic Mahabalipuram beach in Tamilnadu India for hundreds of years.

The rock’s position is quite astonishing as it looks like it’s about to roll down the slope.

Thursday 16 September 2021

BIRLA MANDIR

Temples of India - Birla Mandir

Long time back when  I first visited Hyderabad by train, I was caught wonderstruck by the sight of a glowing white marble Temple on the Hill Top
as my train chugged around the beautiful lake on its way to Hyderabad railway Station.This was one of the several Vishnu temples Birla family built across India

From 1939 onwards the Birla family built several beautiful  Vishnu temples across India  (popularly known Birla Mandir). These temples are made of marble or. Red Stone.

Here is Wikipedia giving details:

https://en.m.wikipedia.org/wiki/Birla_Mandir

Monday 5 July 2021

ELEMETARY DOCTOR WATSON !!

ELEMENTARY DOCTOR WATSON  !!

When it rains,  some water goes down the drain and into the river , some water seeps through mud and grass to go underground.  The water that seeps underground raises the water table. 

 If underground water is pumped out constantly without replenishment,  a void is created underground
.. This  is likely to create a serious crisis in not so distant a future. The trees whose roots are not very deep stop getting water from underground and they dry up . With water level further going down, big trees also dry up ,  lakes also dry up. 
And finally  the  land start sinking . And a fertile land eventually turns into a desert.
That is why it is important to leave a lot of land in the cities unpaved so that water table gets  constantly replenished in a natural way.

Unless we learn to live with nature,  nature will strike back in more ways than one.

Friday 2 July 2021

फोटोग्राफी मेरे बचपन में और आजकल

फोटोग्राफी मेरे बचपन में और आजकल

कल शाम को किसी से (जो आजकल मुंबई मैं है) बात हो रही थी मोबाइल पर । जिक्र आया फूलों का तो मैंने कहा हमारे गमलो में बहुत सुंदर फूल हो रहे है । उन्होने कहा कि  फोटो भेजो। 

 मैं बाहर गया फूलों की एक दर्जन फोटो खींची , बटन दबाकर उनके मोबाइल पर फोटो भेज दी।
 यह सब काम 5 मिनट में हो गया जैसा कि सभी को पता है ।

आजकल के बच्चों को और teenagers को इस बात का कोई अंदाजा नहीं होगा कि  हमारे बचपन में फोटोग्राफी कैसे होती थी ।

उस जमाने में मोबाइल फोन तो होता ही नहीं था। फोटोग्राफी के लिए  कैमरा खरीदना पड़ता था । मैंने पहला कैमरा तब खरीदा जब मैं हाई स्कूल में पढ़ता था।  कैमरा था kodak brownei reflex और 45 रुपए का -- मतलब आजकल के करीब ₹7000 का ।
 कैमरा साधारण था जिसे बॉक्स कैमरा कहते थे । अच्छा camera तब ₹200 के करीब आता था।

अब आपको बताता हूं कि फोटो खींचनी के लिए कितने पापड़ बेलने पडते थे।

फोटो के कैमरे से तभी आप फोटो ले सकते थे जब उसके अंदर एक फोटोग्राफी की रील हो - आठ फिल्म या 12 फिल्म की रील आती थी  जो उस जमाने के करीब  पौने तीन रुपए की थी (यानि आजकल के ₹450 के)। 
camera को खोलकर उसके अंदर रील को फिट करना होता था - अंधेरे में बहुत सावधानी से।  

पहले आप बाजार जाते थे और वहां से रील खरीद कर लाते थे फिर एक मोटा काला कपड़ा ओढ़कर रील को  कैमरे में लोड करते थे।  अब कैमरा तैयार था फोटो खींचने के लिए।

एक reel में सिर्फ 8 फोटो खींच सकते थे इसलिए  सोच-समझकर फोटो खींचने होती थी । पहली फोटो खींचने के और आखिरी फोटो खींचने के बीच में काफी अंतर होता था, कई दिनों का । इसलिए आज आपने जो फोटो खींची है कैसी आई  है यह आपको 2 हफ्ते बाद पता चलता था जब फोटो फोटोग्राफर के स्टूडियो से तैयार होकर आ जाती थी ।

  सब फोटो खींचने के बाद रील को पूरा  घुमा घुमा कर लपेटा जाता था और काली चादर ओढ़कर इसको  कैमरा  के बाहर निकाल कर डब्बे मे  बंद करके रख लिया जाता था।  उसके बाद आपको फोटोग्राफी की दुकान जाना  होता था उस रील को develop और print करने के लिए ।
 इसके अलग से पैसे पडते थे। अगर आपको एक से ज्यादा प्रिंट करानी है तो हर प्रिंट का अलग-अलग दाम देना होता था ।

कुछ दिन के बाद आपको  फोटो मिल जाती थी और  फिर फोटो एल्बम में चिपकाई जाती थी  corners की मदद से ।

कितना फर्क आ गया है। अब फोटो खींचने का अलग से एक पैसा नहीं देना होता है ।

एक कहावत हुआ करती थी "एक अनार सौ बीमार" अब तो एक नई कहावत होनी चाहिए  -- "एक स्मार्टफोन दर्जनों काम"।

Monday 5 April 2021

गधे की कुंडली

कहते हैं कि मनुष्य अपने भाग्य से बंधा है और जन्म के समय में ग्रहों की जो स्थिति होती है उसी के हिसाब से बाकी जिंदगी होती है।

 तो दिमाग तो यह बात आती है कि अगर यह बात है तो फिर गधे की भी कुंडली होती है मच्छर की भी होती है और चिड़िया की भी होती है । यह बात अलग है कि हम वह कुंडली बना नहीं सकते क्योंकि हमें उनकी जन्म समय पता नहीं है ।

पर उनके जन्म के समय जो ग्रह स्थिति है उसका असर तो उन पर होगा ही । 

इस बात को अब मैं मानने लगा हूं क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि रात में सोते समय मच्छरदानी के अंदर एक मच्छर दिखाई दें गया और पट्ट से मारा गया और कभी कभी ऐसा होता है कि एक मच्छर दिखाई तो दिया लेकिन 10 मिनट की लगातार कोशिश के बावजूद भी बचता चला गया और फिर कहीं छुप गया चादर के नीचे या गद्दे के पीछे या कहीं पर और  जब मैं सो गया तो तो बाहर निकल कर आया और मुझे खूब काटा। सोचने वाली बात यह है कि मच्छरदानी के अंदर होनेेेेेेे के बावजूद मैं मच्छर से बच नहीं सका।साफ दिखाई देता है कि ऐसा मच्छर  राजयोग में पैदा हुआ होगा।

बाकी जानवरों में भी यह बात साफ दिखाई देती है। एक कुत्ता गली में मारा मारा फिरता है भोजन की तलाश में । आखिर में  वह  नगर पालिका की कुत्ता पकड़ पार्टी   के हाथ से मारा जाता है और एक दूसरा कुत्ता बॉलीवुड की एक सुंदर अभिनेत्री के घर में पूरे ऐशो आराम के साथ रह रहा होता है और उसकी देखभाल के लिए और भोजन व्यवस्था के लिए सब तरह के बढ़िया इंतजाम होते हैं । 

ऐसा ही हाल घोड़ों में भी है। कोई घोड़ा तांगे में बंधा होता है और मुश्किल से उसे घास  नसीब होती है और दूसरा डर्बी की रेस में दौड़ने वाला करोड़ों रुपए की कीमत का घोड़ा होता है जिसकी देखरेख में हर महीने लाखों रुपए खर्च होते हैं।

पर एक बात समझ में नहीं आई। यह कहावत किस ने बना दी कि हर कुत्ते के दिन होते हैं ?

Saturday 3 April 2021

पिताजी की साइकिल

पिताजी की साइकिल

1928 में जब मेरे पिताजी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे तो मेरे दादाजी ने उनके लिए एक हरक्यूलिस साइकिल खरीदी । उस जमाने में साइकिल इंग्लैंड से इंपोर्ट होकर आती थी। कल बहुत काम की चीज मानी जाती थी हर कोई उसका इस्तेमाल करता था और साइकिल के काफी विज्ञापन होते थे।

वह साइकिल भी इंग्लैंड से ही आई।  कीमत थी ₹28/50 पैसे और उसमें आगे डायनेमो वाली लाइट , पीछे कैरियर , घंटी , साइकिल स्टैंड , चैन कवर इत्यादि सभी कुछ था।

 वह साइकिल मेरे पिताजी के बहुत काम आई -- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में और उसके बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में क्योंकि उस जमाने में शहरों में कोई बस सर्विस नहीं होती थी नहीं कोई रिक्शा।  

फिर पिताजी की नौकरी लग गई और वह साइकिल दफ्तर जाने के काम आई , पहले बिजनौर में और बाद में गोरखपुर में।  उसी साइकिल पर शाम को पिताजी टेनिस खेलने  जाया करते थे। उन दिनों अंग्रेज साम्राज्य की आखिरी बेला की और अंग्रेजों के सभी अफसर टेनिस खेला करते थे और क्लब जाया करते थे। हिंदुस्तानियों का अलग क्लब  होता था और अंग्रेजों का अलग । बगल बगल में दोनों ही क्लब थे।

 फिर बाद में पिताजी के पास कार आ गई  पिताजी अब कार में दफ्तर जाने लगे  घर में कोई और उस साइकिल का इस्तेमाल करता नहीं जानता था  और वह साइकिल  एक तरह से  बेकारी हो गई और वह  दीवाल के किनारे चुपचाप पड़ी रहती थी ।उसे कोई पूछने वाला नहीं था। तब मैं कोई सात या आठ साल का था और एक दिन मेरे दिमाग में यह आया कि अब मुझे साइकिल चलाना सीखना चाहिए।

 तो मैंने उस साइकिल पर कब्जा कर लिया बहुत उठापटक के बाद घुटनों में बहुत चोट लगने के बाद एक दिन मुझे साइकिल का बैलेंस आ गया और मैंने कैची साइकिल चलानी शुरू कर दी। फिर बाद में जब लंबाई मेरी कुछ बढी और मैं इस लायक हो गया कि सीट पर बैठ कर पेडल तक पर पहुंच जाऊ तब मैंने सीट पर बैठकर साइकिल चलाना शुरु कर दिया ।

फिर मैं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पढ़ने चला गया और साइकिल गोरखपुर में पड़ी रही उस दौरान हमारे घर में हमारे कई रिश्तेदार आए रहने के लिए और सभी ने उसी साइकिल पर साइकिल चलाना सीखा । काफी उठापटक के बाद भी  साइकिल का बाल भी बांका नहीं हुआ । फिर जब मैं लखनऊ यूनिवर्सिटी पढ़ते के लिए आया तब साइकिल की जरूरत महसूस हुई क्योंकि मेरे लोकल गार्जियन का घर काफी दूर हुसैनगंज के पास था।

 तो मैं फिर वह साइकिल ले आया और मैं हॉस्टल में नीचे बरामदे में ताला लगा कर उसको रखने लगा। उस दौरान बहुत  वह साइकिल बहुत काम आई। मैंने उस पर पूरे लखनऊ की सैर की। सभी काम किए।

 उसके बाद में नौकरी में आ गया और दिल्ली चला गया फिर साइकिल की आवश्यकता नहीं हुई और बाद में मैंने स्कूटर भी खरीद लिया।  बहुत दिनों बाद उसे मेरे घर के लोगों ने गोपाल सिंह नाम के आदमी के हाथ बेच दिया जो हमारे घर में काम भी करता था और किसी दफ्तर में चपरासी था ।

इस तरह उस साइकिल का इतिहास जो 50 साल से ज्यादा हमारे घर में था समाप्त हो गया।

***


 

Saturday 13 February 2021

नैनीताल अल्मोड़ा की यादें

नैनीताल अल्मोड़ा की यादें

 उत्तर प्रदेश में कुमाऊं डिवीजन और गढ़वाल डिविजन दो पहाड़ के इलाके होते थे. 21वीं सदी के शुरू में एक अलग राज्य के रूप में उत्तराखण्ड 9 नवम्बर 2000 को अस्तित्व में आया। इससे पूर्व यह उत्तर प्रदेश राज्य का एक भाग था। 

हमारे दादा जी और नाना जी उत्तराखंड में ही रहते थे पर सरकारी नौकरी के कारण मेरे अपने पिता  मैदानी इलाके में ही रहे ।  हम  पूरे बचपन में उत्तर प्रदेश में रहे।  हम दादा जी और नाना जी के पास गर्मियों में छुट्टियों में  नैनीताल अल्मोड़ा जाया करते थे । 

बचपन के अल्मोड़े की सबसे पुरानी याद एक सुनसान साफ-सुथरी मॉल रोड की है जहां पर यदा-कदा एकाद बस हॉर्न बजाती हुई निकल जाती थी । यह सड़क उत्तर की तरफ चुंगी से अंदर को आती थी और पूरे अल्मोड़ा पार करके ब्राइटिंग कॉर्नर तक जाती थी  दक्षिण में। सड़क के दोनों तरफ कोई दुकाने नहीं थी। सिर्फ जखन देवी की तरफ कुछ दुकानें थी ढाल की तरफ जिसमें एक हलवाई की दुकान भी थी जहां पर मिठाइयां मिलती थी। 

तब अल्मोड़ा में पेड़ बहुत हुआ करते थे। अल्मोड़ा कैंट में तो देवदार के पेड़ों का और चीड़ के पेड़ों का जंगल था और वहां जब हवा चलती थी तब एक खास तरह की सीटी बजती थी  पेड़ों से हवा के टकराने से। इसकी अभी तक मुझे याद है। 

दादाजी माल रोड पर स्थित बक्शी खोला में रहते थे। अच्छा खासा बड़ा दो मंजिला मकान था जिसमें एक पक्का आंगन और पीछे भैंस बांधने के लिए एक छोटा सा अलग हिस्सा था।

 बचपन में जब अल्मोड़ा जाता था तब वहां की एक मिठाई जिसे चॉकलेट कहते थे वह अक्सर खाता था। वह छोटे-छोटे टॉफी के बराबर टुकड़े होते थे  भुने हुए चॉकलेट के रंग के खोवा के। वैसे तो अल्मोड़ा की बाल मिठाई ही सबसे प्रसिद्ध है।

 दादा जी का मकान सड़क के नीचे की तरफ को था घर जाने के लिए थोड़ी सी सीढ़िया।  ऊपर आने पर एक पेड़ था जिसके नीचे एक खीरे वाला बैठता था। खीरे को अल्मोड़ा में कुमाऊं में ककड़ी कहते हैं । वह ककड़ी वाला दो आने की एक बहुत बड़ी  ककड़ी बेचता था जिसको हम सब बच्चे  खाते थे। ककड़ी को काटकर उसके बराबर बराबर के टुकड़े कर देता था और उस पर मसाले वाला नमक लगाकर हमें दे देता था।

 बचपन में हम लोग अल्मोड़े से ज्यादा नैनीताल जाते थे और नैनीताल की ही हमें ज्यादा यादें हैं । नैनीताल में हमारे नाना जी रहते थे। हमारी मौसी की लड़की जो हम से 12 साल बड़ी थी हम लोगों के साथ बचपन में काफी घुलमिल गई थी और उसी के साथ हम लोग घूमने जाते थे। उन दिनों नैनीताल के हरे रंग के ताल में काफी वोटिंग भी कि हम लोगों ने।

एक बार का किस्सा अभी तक याद है । हुआ यूँ कि हमने तंदूरी रोटी का नाम  अक्सर सुना था  पर कभी खाई नहीं थी । हमने सोचा आलू के पराठे की तरह यह भी कोई चटपटी चीज होगी खाने की तो हम और दीदी और साथ  हमारी कमला दीदी उस रेस्तरां में पहुंच गए। जब वेटर आया तो हमने उससे तीन तंदूरी रोटी का ऑर्डर दे दिया। वेटर बोला सब्जी कौन सी होगी तो कमला दीदी ने कहा सब्जी की जरूरत नहीं है।  सिर्फ तीन तंदूरी ले आओ थोड़ी देर के बाद वेटर तीन प्लेटों में एक-एक तंदूरी ले आया जो कार्डबोर्ड टाइप की सूखी रोटी थी ।

तब नैनीताल में 4 सिनेमा हॉल हुआ करते थे फ्लैट्स में अशोक और कैपिटल , मल्लीताल की तरफ मॉल रोड में रॉक्सी सिनेमा होता था जो बाद में लक्ष्मी के नाम पर जाना जाने लगा। तल्लीताल मॉल रोड के शुरू में एक और सिनेमा हॉल था जो बाद में बंद हो गया जिसका नाम नौवेल्टी था । कई दशक के बाद तल्लीताल बस स्टैंड के ऊपर एक नया सिनेमा हॉल खुला जिसका नाम शायद जगनाथ था। 

नानाजी तल्लीताल में ही ऊपर रहते थे लॉन्ग व्यू  के पास।  नीचे तल्लीताल बाजार से होकर रास्ता जाता था रास्ते में फेयरी विला और तारा लॉज पड़ता था। फिर आगे जाकर एक हरे रंग की पानी की टंकी आती थी । 

 नाना जी के कमरे की खिड़की से दूर हल्द्वानी के मैदान दिखाई देते थे और काठगोदाम से आती हुई चक्करदार सड़क पर कार और बस चलती दिखाई देती थी। मकान से ठीक नीचे काफी दूर पर जीआईसी कॉलेज दिखाई देता था जो बाद में जीजीआईसी बन गया। थोड़ी दूर पर ही हमारे मामा जी के मित्र रहते थे जिनके पास बहुत बढ़िया दूरबीन थी तो मैं उनसे बायनाकुलर लेकर दूर-दूर तक देखा करता था नानाजी की खिड़की से।

भारत की आजादी के कुछ ही साल बाद तक अंग्रेजों का बनाया हुआ नैनीताल एक बहुत सुंदर साफ सुथरा शहर हुआ करता था। न कार, ना मोटरसाइकिल ना स्कूटर ना ऑटो  नैनीताल के अंदर ना कहीं कूड़ा इकट्ठा होता था ना ही  सड़क के किनारे की या खुले मैदानों की दुकानें थी। फिर  कार  आ गयीं , सड़कों के किनारे कूड़ा इकट्ठा होने लगा और फ्लैट में दुकानों की भरमार हो गई। और  फिर धीरे धीरे  साफ सुथरा नैनीताल गंदा होता चला गया । पूरा फ्लैट्स का मैदान कार पार्किंग की वजह से बेकार हो गया।

 नतीजा यह हो रहा है कि नैनीताल धंस रहा है अब नीचे और आशंका यह है कि 1880 साल की  लैंडस्लाइड की तरह फिर एक भयंकर लैंडस्लाइड मॉल रोड के ऊपर के पहाड़ पर ना हो जाए जहां सबसे ज्यादा खतरा है। पर आ बैल मुझको मार वाली कहावत की तरह नैनीताल के लोग और प्रशासन पूरी तरह से इस खतरे को नजर अंदाज किए हुए हैं। ईश्वर ही मालिक है आगे का भविष्य का।

***

Thursday 21 January 2021

कहां से कहां पहुंच गए हैं हम

कहां से कहां पहुंच गए

एक जमाने में रेडियो हुआ करता था । खूब बड़ा सा होता था  जो ड्राइंग रूम में रखा रहता था । ड्राइंग रूम में ऊपर दीवार में एक कोने से दूसरे कोने तक तांबे की जाली वाला एक एरियल  लगा होता था।   रेडियो को ऑन करने पर थोड़ी देर गर्म होने में लगता था फिर कहीं आवाज आती थी। सुबह 8:00 बजे और रात के 9:00 बजे दो टाइम खास होते थे समाचार के -- अंग्रेजी और हिंदी । 

अंग्रेजी में सबसे प्रसिद्ध न्यूज़ रीडर मेलविल डी मैलो और हिंदी में रामानुज प्रसाद सिंह थे। क्या बात थी आवाज में ! क्या न्यूज़ पढ़ने का तरीका था। मंत्रमुग्ध हो जाते थे ।आजकल तो टीवी में तमाशा होता है न्यूज़ के नाम पर । एक ऊपर टिकर टेप चलता रहता है दूसरा  नीचे । और भी बीच में कई फोटो बदलती रहती है तेज रफ्तार से और बाएं तरफ बीच में न्यूजरीडर चीख चीख के खबरें पढ़ता है।

 हां शुरू शुरू के समय में जब टीवी का मतलब सिर्फ दूरदर्शन में होता था तब बहुत ही अच्छे  न्यूज़ रीडर हुआ करते थे -- जैसे अंग्रेजी में कोमल जी बी सिंह, रामू दामोदरन वगैरह और हिंदी में शोभना जगदीश अविनाश कौर सरीन , मंजरी जोशी इत्यादि।


तब ना कोई शोर शराबा था टीवी में, ना कोई चीख चिल्लाना।

आजकल सब के पास मोबाइल फोन है। उसी में सब कुछ हो जाता है  -- अखबार पढ़ लो, सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना टाइम बिता लो -- जैसे व्हाट्सएप फेसबुक, रेडिट, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, सिग्नल वगैरह । या फिर मौसम का हाल देखो, पूरे संसार का , गूगल मैप देखो या फिर अपनी ईमेल पढ़ो या फिर s.m.s.  या फिर कोई गेम खेलो या यूट्यूब में पिक्चर देखो या गाने सुनो या केलकुलेटर पर हिसाब किताब करो या फिर मोबाइल के कैमरे से फोटो खींचो।  क्या नहीं है एक मोबाइल फोन में !!  अकेला एक मोबाइल फोन काफी है दिन भर का समय बिताने के लिए । कुछ और नहीं चाहिए । और यही हो रहा है। छोटे-छोटे बच्चे सुबह से शाम तक आंख गड़ाए मोबाइल फोन में लगे रहते हैं।

 पुराने जमाने में हर काम के लिए अलग अलग तरीका होता था । फोन  लैंडलाइन थे । उनमें कैमरा नहीं होता था । कैमरा अलग से  खरीदना पड़ता था। फिर फिल्म की रील खरीदनी पड़ती थी  रील कैमरे में फिट करो, हर फोटो लेने के बाद रील को आगे घुमाओ, फिर सब फोटो खींचने के बाद रील को सावधानी से अंधेरे में निकालकर फोटोग्राफर की दुकान में ले जाओ, वहां से अगले दिन अपनी फोटो ले आओ।

समाचार पढ़ने के लिए अखबार होते थे। प्रेस में अखबार छपते थे रात भर । सुबह 3:00 बजे छप के तैयार हो जाते थे । फिर 4:00 बजे अखबार बांटने वाले  प्रेस से अपनी-अपनी गड्डी अखबारों की साइकिल में बाँध कर घर घर में जाकर अखबार दिया करते थे। अखबार फेंकने की "फट" की आवाज आई नहीं और आप दौड़ते थे अखबार उठाने के लिए । ताजा अखबार।  प्रिंट की महक होती थी उसमें । फिर आराम से बैठकर चाय की चुस्कियां लेकर अखबार पढ़ा करते थे । घर के लोगों को इंतजार होता था कि कब हमें अखबार मिले । बड़ों का अलग पेज, बच्चों का आखिर का पेज। और भी कई तरह के मनोरंजक समाचार होते थे अखबार में।

 कैलकुलेटर तो था ही, नहीं पहाड़े याद करने पड़ते थे --  मल्टीप्लिकेशन टेबल । और हाथ से ही कॉपी पेंसिल लेकर जोड़ घटाना किया करते थे । मौसम का हाल अखबार में ही पता चलता था । पिक्चर देखने के लिए सिनेमा हॉल जाना पड़ता था । पहले लाइन में लगो। लाइन आगे बढ़ती थी तब आपका नंबर आता था । खिड़की के झरोखे से आप को टिकट पकड़ा दिया जाता था । फिर आप सिनेमा हॉल में घुसते थे अंधेरे में अपनी सीट की तरफ।   लोगों के जूतों के ऊपर से । गाने सुनने के लिए रेडियो था या फिर ग्रामाफोन था। 

उस जमाने में ई-मेल तो था ही नहीं। s.m.s. भी नहीं था। तब एक दूसरे से खबरों का आदान-प्रदान कैसे करते थे  ? एक दूसरे को मैसेज भेजने के लिए पोस्टकार्ड थे इनलैंड लेटर थे या दो आने वाले लिफाफे। पत्र लिखते थे गोद से चिपकाते थे जीभ से चाट कर । फिर रिक्शा लेकर पोस्ट ऑफिस जाते थे और चिट्ठी को वहां लेटर बॉक्स पर डालते थे या फिर घर के पास अगर लाल रंग का लेटर बॉक्स हो तो पैदल चलकर वही जाकर चिट्ठी डालते थे।  फिर दिन में एक बार डाकिया आता था । लाल लेटर बॉक्स खोलता था । थैले में भरकर सब चिट्टियां ले जाता था । पोस्ट ऑफिस में चिट्ठियो की छटाई होती थी ।अलग-अलग शहर की अलग-अलग थैलों में। फिर लाल रंग की बड़ी मोटर गाड़ी पोस्ट ऑफिस से रेलवे स्टेशन आती थी। सभी थैले अलग-अलग ट्रेनों में आरएमएस के डिब्बों में डाल दिए जाते थे जहां चलती ट्रेन में इनकी छटाई होती थी अलग-अलग स्टेशनों में थैले गिराने की । फिर वहां स्टेशनों पर लाल गाड़ी आती थी । अपनी चिट्ठियों को उठाती थी और पोस्ट ऑफिस ले जाती थी । वहां शहर के अलग-अलग इलाकों के पोस्टमैन के हिस्से की चिट्ठियों की छटाई होती थी । फिर पोस्टमैन अपना अपना  थैले उठाता था । साइकिल में बैठ कर अपने इलाके में जाता था और हर एक के घर में ~पोस्टमैन ~पोस्टमैन~ की आवाज लगाकर चिट्ठी डाल देता था। फिर आप दौड़ के आते थे, चिट्ठी उठाते थे,  खोलते थे और पढ़ते थे।

 अब यह सब नहीं होता है। व्हाट्सएप में, टेलीग्राम में संदेश डाले जाते हैं। बड़ी चिट्ठी हो तो ईमेल कर देते हैं छोटी हो तो एस एम एस कर देते हैं । इधर आपने टाइप किया, बटन दबाया और उधर हजार मील दूर आपके रिश्तेदार या दोस्त के मोबाइल फोन पर फौरन मैसेज आ जाता है ।

 पुराने जमाने में इस तरह के काम तिलस्म वाली कहानियों में होते थे असली संसार में नहीं।  "खुल जा सिम सिम" से दरवाजा खुल जाता था जहां अलीबाबा को खजाना मिला था आजकल वास्तविकता में आवाज से बहुत काम हो जाते हैं। सब कुछ  तिलस्मी होता जा रहा है । 
हम कहां से कहां पहुंच गए हैं।

***