नटूरे और फटूरे
अंग्रेजी भाषा में शब्दों की स्पेलिंग का विज्ञान समझ में नहीं आता है।
अब देखिए अगर 'दो' लिखना हो तो हिंदी में तो जैसा बोला है वैसा ही लिखेंगे। अंग्रेजी में ऐसा लिखेंगे कि दिमाग घूम जाए - ' T H O U GH '
मेरी समझ में यह नहीं आता कि अगर रफ लिखना हो तो सीधे-सीधे क्यों नहीं लिख देते। पर उसकी स्पेलिंग बनाई है r o u g h । ऐसे ही स्पेलिंग बनाई है टफ की tough।
एक सीधा साधा हिंदुस्तानी आदमी जैसे लिखता है वैसे ही बोलता है । तो अगर क्लास में बच्चे ने मास्टर से पूछा कि मास्साब नटूरे का क्या मतलब होता है तो कौन सी बडी़ बात हो गई ?
अब मास्टर साहब घर गए , ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में 3 घंटे लगाकर ढूंढने की कोशिश की किंतु नटूरे का अर्थ क्या होता है पता नहीं चला। जब खाना खाने के समय तक डिक्शनरी में उलझा रहे तो उनकी बीवी ने उनकी मदद की । उन्होंने कहा 'यह न टू रे क्या लगा रखा है । इसको तो नेचर कहते हैं।' तब जाकर मास्टर साहब की बात समझ में आई और उन्हें बहुत गुस्सा आया उस लड़के पर।
अगले दिन क्लास में घुसते ही उन्होंने उस लड़के को पकड़ लिया और उसे हेड मास्टर के कमरे में ले गए और बोले 'सर यह लड़का तो पूरी क्लास को पागल कर के रख देगा । देखिए मुझसे पूछ रहा था नेचर का मतलब और बोल रहा था नेचर को नटूरे। इसे तो क्लास से निकाल दीजिए।
मास्टर साहब ने लड़के को गौर से देखा तो लड़का तो सीधा साधा ही दिखाई दिया। समझ में नहीं आया कि मास्टर साहब क्या कह रहे हैं ।
तो वह बोले 'देखिए मास्टर साहब, छोटी सी गलती के लिए निकाला नहीं जाता है स्कूल से। स्कूल से निकाल देंगे तो इसका फटूरे खराब हो जाएगा।'
दो दिन से मास्टर साहब ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी मे ढूंढ रहे हैं फटूरे का मतलब ।
अगर आपको पता हो फटूरे का मतलब तो मास्टर साहब को बता दीजिए ।
धन्यवाद।