समय समय की बात
अंग्रेजों ने भारत में काफी समय तक शासन किया। भारत के शहरों में अपने लिए अलग कॉलोनी बनाई, अपने लिए शहर में अलग सड़कें बनाई । मिसाल के तौर पर नैनीताल की मॉल रोड पर सिर्फ अंग्रेजी चल सकते थे हिंदुस्तानियों का वहां चलता मना था। उसके ठीक नीचे एक कच्ची सड़क होती थी जिस पर अंग्रेजों की घोड़े दौड़ते थे । हिंदुस्तानी लोग उस सड़क का इस्तेमाल करते थे। इसी तरह अलग क्लब बनाएं। अपने लिए अलग रेस्टोरेंट बनाएं ।
उनकी उन सभी खास जगहों पर एक signboard दिखाई देता था जिस पर लिखा रहता था ॑डॉग्स एंड इंडियंस नॉट अलाउड ॑
ठीक है अगर आपको हिंदुस्तानी के अंदर आने पर आपत्ति है तब आप ऐसा लिख सकते हैं लेकिन साथ में कुत्ते का लिखना तो गलत बात थी। मतलब हुआ की हिंदुस्तानी और कुत्ते को आप एक ही श्रेणी मे रखते थे।
पर अब सब कुछ उलट-पुलट हो गया है। उसी इंग्लैंड में जहां पहले सब के सब गोरे लोग ही रहते थे अब एशिया के और अफ्रीका के लाखों लोग बेतकल्लुफ पहुंच गए हैं अपने कुत्तों के साथ और अंग्रेजों के शहरों में रहते रहते उसको पूरा का पूरा अपने पैदाइशी शहर जैसा बना दिया है। और तो और एक खालिस हिंदुस्तानी हिंदू भी प्रधानमंत्री के निवास स्थान पर जा बैठा है अपने कुत्ते nova के साथ।
एक जोक याद आ गया है। एक बार जापान की एक बहुत बड़ी हस्ती बिहार गई और वहां उसने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। दोस्ती हो गई तो उन्होंने लालू प्रसाद से कहा कि अगर आप मुझे 2 साल का समय दें तो मैं बिहार को जापान बना सकता हूं। मतलब उनका आधुनिकता से, टेक्नॉलॉजी से और संपन्नता से था। पर लालू प्रसाद तो लालू प्रसाद ही हैं । तो लालू ने छूटे ही जवाब दिया कि आप 2 साल की बात कर रहे हैं आप मुझे जापान दें तो मैं 6 महीने के अंदर ही जापान को बिहार बना दूं।
ब्रिटेन के कुछ खास शहरों में यह लालू वाला जोक तो सच होता दिखाई दे रहा है।
***
No comments:
Post a Comment