Total Pageviews

Sunday 30 June 2024

वह आवाज क्या थी ॽ

लखनऊ में बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। 

शनिवार 29 जून 2024 को रात के 11:20 बजे अचानक नींद खुल गई बादलों के गड़गड़ाने और बिजली कड़कने की आवाज जैसी सुनाई दी थी।

 यह 5 मिनट तक सुनते रहे फिर कुछ समझ में नहीं आया । शायद बाहर जोरदार पानी बरस रहा है । तो बाहर की ओर की खिड़की खोली और देखा तो पानी तो नहीं बरस रहा है पर घने बादल छाए हैं। 

खिड़की के पास खड़े होकर थोड़ी देर तक ध्यान से सुनने के बाद ऐसा लगा कि यह बिजली की आवाज नहीं है यह तो बंदूक की गोली की आवाज है । कहीं फायरिंग हो रही है शायद। अक्सर वारदातें होती रहती है या फिर शायद पुलिस वाले कहीं प्रैक्टिस कर रहे हो क्योंकि थोड़ी दूर पर पुलिस की एक एकेडमी भी है। 

लेकिन जब थोड़ी देर तक यह चला रहा तो फिर एक और बात ध्यान में आई कि आज कोई त्यौहार तो नहीं है क्योंकि हो सकता है बम वाले पटाखे छूट रहे हो।

 इंटरनेट पर जाकर पटाखे क्यों छूट रहे हैं लखनऊ में इसको गूगल सर्च किया। कहीं कोई त्यौहार नजर नही आया। 

फिर अचानक एक खबर पर नजर पड़ी। भारत वर्ल्ड कप जीत गया । साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर। फिर एक समाचार और भी पढ़ा । लखनऊ में भारत के वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में बहुत पटाखे छूट रहे हैं। 

तब जाकर समझ में आया की बरसात के मौसम में यह आवाज किस चीज की थी । आवाज़ थी कोहली के 76 रन की जो बहुत दिनों के बाद उसके बैट से निकली और सही समय पर । 

मुबारक हो भारत की जीत क्रिकेट प्रेमियों को।अब सो जाता हूं फिर से।

Tuesday 11 June 2024

जाको राखे साइयां

आपको एक किस्सा सुनाते हैं । सत्य कथा है। 

 अमेरिका में एक सज्जन सिगरेट बहुत पिया करते थे और उनकी पत्नी उनकी इस आदत से परेशान हो ग‌ई । रोज इसी बात पर झगड़ा होता और घर में अशांति का वातावरण आ गया था।
नौकरी कुछ ऐसी थी कि पतिदेव को  लंबी दूरियों की यात्राएं करनी पड़ती थी अक्सर। तो एक बार एक शहर से दूसरे शहर, जो काफी दूरी पर था , जा रहे थे । हवाई जहाज में आगे  बैठे थे। अचानक सिगरेट की तलब लगी तो जेब से सिगरेट निकाल कर  सुलगाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एयर होस्टेस आ गई। उसने कहा कि यहां सिगरेट पीना मना है। अगर आपको सिगरेट पीनी है तो बिल्कुल पीछे केबिन में जाकर सिगरेट पीजिए।

उन्होंने वैसे ही किया और अभी आधी सिगरेट ही पी थी की एरोप्लेन के इंजन में खराबी आ गई और वह जमीन पर तेजी से  आकर गिरा । जब वह जमीन से टकराया तो पीछे का हिस्सा जहां वह सिगरेट पी रहे थे टूट के छटक के दूर झाड़ी में जा गिरा और फिर हवाई जहाज में आग लग गई। सब यात्री जलकर मर गए।  वह बच गया।
इस घटना के बाद उनकी पत्नी ने उन्हें कभी सिगरेट पीने के लिए मना नहीं किया।

यह  एक सच्ची कहानी थी जिसे आप इंटरनेट पर भी ढूंढ सकते हैं ।

 हम सभी के जीवन में भी अक्सर ऐसा होता है । या फिर सुनने में आता है  ऐसी घटना के बारे में।

एक कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ।

 एक दूसरी कहावत है कि उसकी मर्जी के बगैर पत्ता भी नहीं हिल सकता।

एक और किस्सा है जब एक महिला जिसका नाम  Juliane Koepcke है अपनी सीट सहित हवाई जहाज से  हजारों फीट नीचे आकर गिरी जब बिजली गिरने से उसका हवाई जहाज टूट गया। 

इस महिला के बारे में नीचे के लिंक में बहुत कुछ है । पढ़ियेगा ।

https://en.m.wikipedia.org/wiki/Juliane_Koepcke

***