Total Pageviews

Sunday, 30 June 2024

वह आवाज क्या थी ॽ

लखनऊ में बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। 

शनिवार 29 जून 2024 को रात के 11:20 बजे अचानक नींद खुल गई बादलों के गड़गड़ाने और बिजली कड़कने की आवाज जैसी सुनाई दी थी।

 यह 5 मिनट तक सुनते रहे फिर कुछ समझ में नहीं आया । शायद बाहर जोरदार पानी बरस रहा है । तो बाहर की ओर की खिड़की खोली और देखा तो पानी तो नहीं बरस रहा है पर घने बादल छाए हैं। 

खिड़की के पास खड़े होकर थोड़ी देर तक ध्यान से सुनने के बाद ऐसा लगा कि यह बिजली की आवाज नहीं है यह तो बंदूक की गोली की आवाज है । कहीं फायरिंग हो रही है शायद। अक्सर वारदातें होती रहती है या फिर शायद पुलिस वाले कहीं प्रैक्टिस कर रहे हो क्योंकि थोड़ी दूर पर पुलिस की एक एकेडमी भी है। 

लेकिन जब थोड़ी देर तक यह चला रहा तो फिर एक और बात ध्यान में आई कि आज कोई त्यौहार तो नहीं है क्योंकि हो सकता है बम वाले पटाखे छूट रहे हो।

 इंटरनेट पर जाकर पटाखे क्यों छूट रहे हैं लखनऊ में इसको गूगल सर्च किया। कहीं कोई त्यौहार नजर नही आया। 

फिर अचानक एक खबर पर नजर पड़ी। भारत वर्ल्ड कप जीत गया । साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर। फिर एक समाचार और भी पढ़ा । लखनऊ में भारत के वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में बहुत पटाखे छूट रहे हैं। 

तब जाकर समझ में आया की बरसात के मौसम में यह आवाज किस चीज की थी । आवाज़ थी कोहली के 76 रन की जो बहुत दिनों के बाद उसके बैट से निकली और सही समय पर । 

मुबारक हो भारत की जीत क्रिकेट प्रेमियों को।अब सो जाता हूं फिर से।

No comments: