Total Pageviews

Thursday, 5 May 2022

वह आता

वह आता
दो टूक कलेजे के करता zebra पथ पर आता।
 पेट-पीठ मिलकर हैं एक,
 चल रहा बोझा ले के , 
मुट्ठी भर दाने को
नहीं है खाने को , 
फटी-पुरानी पतलून में घुटने छिपाता ।
 दो टूक कलेजे के करता zebra पथ पर आता। 
साथ दो झोले भी हैं सदा हाथ मे उठाए,
 बाएं झोले मैं है पुराने कपड़े दाएं में अखबार
 रद्दी बेचकर कुछ पाने को 
वह आता
 दो टूक कलेजे के करता सड़क पार कर आता।

No comments: