Total Pageviews

Wednesday, 8 January 2020

अमीन सयानी

एक जमाने में  रेडियो के महानायक थे अमीन सयानी जो बिनाका गीतमाला हर बुधवार को रात के 8:00 बजे पेश किया करते थे Radio Ceylon पर ।

बिनाका गीतमाला के समय पर  सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था और लोग बड़े बड़े रेडियो सेट्स  के चारों तरफ एकत्रित हो जाते थे। (यही हाल महाभारत सीरियल के समय भी हुआ था टेलिविज़न के शुरूआती युग में)।

बिनाका गीतमाला प्रोग्राम सन 1952 में शुरू हुआ। 

जो बात अमीन सयानी के पचास के दशक की रेडियो सिलोन की बिनाका गीतमाला में थी वह फिर कभी नहीं आ पाई।

No comments: