Total Pageviews

Tuesday, 22 November 2022

गाना गाइए आप चाहे कितना ही बेसुरा हो

क्या आप गाना गाते हैं ?

चाहें सबके सामने हो या फिर बाथरूम में अकेले ही , गाना गाने के बहुत फायदे हैं। फेफड़े मजबूत होते हैं दिमाग में ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है आपका मूड अच्छा हो जाता है ।अनेक फायदे हैं

और हां गाना गाने के लिए आपका लता मंगेशकर या मोहम्मद रफी होने की जरूरत नहीं है । चाहे आप कितना ही बेसुरा ही गाते हो, खुलकर गाइए। आजकल गधे गायब हो गए हैं शहर से। आपके गाना से कोई गधा ढेंचू ढेंचू नहीं करने लगेगा।

गाना गाने से बहुत से फायदे होते हैं  । लिंक को पढ़िए और अपना ज्ञान बढ़ाइए।

https://www.operanorth.co.uk/news/10-reasons-singing-is-good-for-you/#:~:text=Singing%20also%20counts%20as%20an,circulation%20%E2%80%93%20and%20a%20better%20mood.

No comments: