आपने बहुत पहले शायद एक फिल्म देखी होगी जिसका नाम था "एक रुका हुआ फैसला" । बहुत ही बढ़िया फिल्म थी जिसमें सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा काम किया था खासकर पंकज कपूर ने ।
क्या आपको पता है कि यह फिल्म हॉलीवुड के अल्फ्रेड हिचकौक की एक बहुत ही मशहूर फिल्म की नकल थी - डिट्टो सीन बाय सीन। उस फिल्म का नाम था "12 एंग्री मैन" और वह 1957 में आई थी ।
वैसे तो बॉलीवुड में नकल की बहुत फिल्म बनती है पर यह ऐसी नकल थी जो कि असल के ही टक्कर की थी।
No comments:
Post a Comment