समय के साथ सब कुछ बदल जाता है।
हम तो बदल ही गए हैं । पहले छरहरा बदन था, चश्मा नहीं पहनते थे सर पर घने बाल थे कोई तोंद भी नहीं थी। अब सब कुछ उलट पलट गया है
लखनऊ में भी पहले खुली सड़कें थी। सड़कों के दोनों तरफ सौ साल पुराने पेड़ थे। दोनों तरफ चौड़े चौड़े फुटपाथ थे और बीच में सिर्फ दो लेन की पक्की सड़क। इक्की दुक्की कार चलती थी । टांगे इक्के सड़कों पर दौड़ते थे। साइकिल भी काफी दिखाई देती थी।
उन्हीं सड़कों पर हमने भी कभी दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चलाई थी।
वहां अब सब कंक्रीट का जंगल हो गया है । सभी पुराने पेड़ गायब हो गये हैं। फुटपाथ गायब हो गए हैं। बहुत चौड़ी सड़क बन गई है पर फिर भी गाड़ियों का ढेर लगा रहता है । सारा वातावरण पेट्रोल और डीजल से प्रदूषित हो गया है। शहर में जितनी मक्खियां है उससे ज्यादा कार हैं। हर तरफ भागम भाग है।
कुछ दिन पहले सफाई करते वक्त एक पुराने बक्से में एक पीले रंग की लंबी पतली खाली शीशी मिली। ऊपर पीला लेबल लगा था जिसमें लिखा था पेप्स खांसी की गोलियां।
50 के दशक में या उससे पहले पेप्स की खांसी की गोलियां बहुत बिकती थी। स्वाद से लगता था कि उसमें सौंफ भी मिली होती थी । अब तो पेप्स कहीं दिखाई ही नहीं देती है।
एक और पीले रंग की शीशी थी । बाहर लेबल लगा था krushen salt.
एक बड़ी कांच की चौड़े मुंह वाली बोतल में सौ गोली वाला SQUIBBS YEAST आता था एक रूपये में। खाना के बाद दो गोली खाने का रिवाज था अच्छे हाजमा के लिये। बाद में बोतल नींबू का अचार बनाने में काम आती थी।
लोहे की और पीतल की बाल्टियां तो अब दिखाई नहीं देती है सभी प्लास्टिक की हो गई हैं। तब सभी घरों में पीतल की या लोहे की बाल्टी होती थी। कहीं नहीं दिखाई देती अब तो वह।
जब हमने दाढ़ी बनाना शुरू किया था तब दाढ़ी बनाने के ब्लेड की बड़ी समस्या हो गई थी। बाहर से इंपोर्ट बंद हो गया था और हिंदुस्तान में सिर्फ एक ब्रांड का ब्लड मिलता था जिसका नाम भारत ब्लेड था। उससे दाढ़ी बनाना बहुत हिम्मत का काम होता था। काफी खून खराबा होता था और फिटकरी यानि एलम साथ हमेशा रखना पड़ता था। बहुत वर्षों बाद साठ के दशक में जाकर कहीं एक अच्छा ब्लड आया इरास्मिक सिल्क एज।
तब पैकेट बंद खाने पीने की चीजें का रिवाज नहीं था। यह आजकल जो लोग हल्दीराम की भुजिया मैगी नूडल्स टॉप रामन टाइप के खाने के पैकेट खरीदते रहते हैं तब नहीं हुआ करता था। भड़भूजे की दुकान से भुना हुआ चना या चावल का मुरमुरा मिल जाता था चबाने के लिए। फेरीवाले जरूर आते थे । गन्ने के छल्ले दार टुकड़ों को असली गुलाब जल से तर कर के पत्तल के दोने में हम बच्चों को पेश करते । एक और चीज आती थी जो शायद अब किसी ने देखी भी ना हो उसे कहते थे कमलगट्टा जिसमें कमल के बीज भरे होते थे । हरे रंग के छिलके को चीर कर अंदर का सफेद गूदा खाया जाता था। चना जोर गरम भी काफी दिखता था कागज की रॉकेट पुड़िया में ।
जमाने में एक और चीज होती थी जिसे बाइस्कोपक कहते थे । फुटपाथ पर बाइस्कोप रखकर गाना बजता था और जब देखने वाले बच्चे इकट्ठे हो जाते थे तो वह उस बाइस्कोप के बगल का हैंडल घुमाता हुआ कमेंट्री करता था और बच्चे झरोखों से अंदर बदलती हुई तस्वीरों को देखते थे।
50 के दशक में बॉल पॉइंट पेन नई नई आई थी और ज्यादातर लोग स्याही वाली फाउंटेन पेन का इस्तेमाल करते थे। बैंक वाले बॉल पॉइंट पॉइंट से लिखे हुए चेक को स्वीकार नहीं करते थे।
उस जमाने में न तो मोबाइल फोन था ना ही टेलीविजन। समाचार के लिए लोग या तो ऑल इंडिया रेडियो से खबरें सुनते थे या फिर अगले दिन के अखबार से उन्हें उस दिन के समाचार मिलते थे। ऑल इंडिया रेडियो से समाचार सुबह 8:00 बजे दिन में 12:00 बजे और रात को 9:00 बजे आते थे। अंग्रेजी के समाचार पढ़ने वालों में सबसे अच्छा समाचार पढ़ने वाले melvil d'mello हुआ करते थे और हिंदी में समाचार पढ़ने वालों में रामानुज प्रसाद सिंह।
व्हाट डिड ओके लोकप्रिय अखबार द पायनियर जो लखनऊ से प्रकाशित होता था अमृत बाजार पत्रिका हिंदी में इलाहाबाद से होता था और लीडर समाचार पत्र अंग्रेजी में यह भी इलाहाबाद से होता था। दिल्ली से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में स्टेट्समैन टाइम्स आफ इंडिया और हिंदुस्तान टाइम्स सबसे लोकप्रिय थे जो अंग्रेजी भाषा में थे। उत्तर अखबार की कीमत दो आने होती थी ।
क्योंकि तब इंटरनेट नहीं था तो मैगजीन काफी लोग फ्री हुआ करती थी पढ़ने के लिए। हिंदी में धर्मयुग साप्ताहिक हिंदुस्तान कदंबिनी सरिता इत्यादि काफी लोकप्रिय थी और अंग्रेजी में illustrated weekly of India सबसे लोकप्रिय था।
जाते जाते एक बात और बता दूं। उस जमाने में सिनेमा हॉल में सिगरेट पीना मना नहीं था . सिगरेट के विज्ञापनों में डॉक्टर को सिगरेट पीते हुए दिखाया जाता था। ज्यादातर युवक सिगरेट पीना शान समझते थे । पिक्चर हॉल के अंदर भी सिगरेट का धुआं भरा रहता था। पान की दुकान में चारमीनार , कैची यानि सीजर्स , पासिंग शो जैसी सस्ती सिगरेट खूब बिकती थी।
पान वाले की लकड़ी की छोटी सी दुकान के एक तरफ एक रस्सी हमेशा सुलगती रहती थी और सिगरेट खरीदने वाले सिगरेट का पैकेट फाड़ कर उसमें से एक सिगरेट निकाल कर उसी समय जलती रस्सी से उसे सुलगा लेते थे और एक कश गहरी सांस लेकर छोड़ते थे।
तो वो जमाना आजकल के जमाने से बिल्कुल फर्क था । कुछ मायने में अच्छा था कुछ मायने में बुरा भी था।
***
No comments:
Post a Comment