Total Pageviews

Thursday 18 May 2023

प्लास्टिक ही प्लास्टिक

प्लास्टिक ही प्लास्टिक

 100 साल पहले तक कहीं प्लास्टिक का नामोनिशान नहीं था। किसी को पता भी नहीं था कि  प्लास्टिक क्या चीज होती है। उस जमाने में एक प्राकृतिक  पौधे से बनता था गाटापार्चा ।
 फाउंटेन पेन वगैरह में  काम आता था और बहुत ही ज्वलनशील था। गूगल सर्च कीजिए तो पता चल जाएगा  क्या था।

हां तो  बात प्लास्टिक की हो रही है। मुझे याद है मेरी बचपन में सरसों का तेल लोहे के टीन में आता था। उस जमाने में क्वेकर ओट्स विदेश से आता था और टीन के डिब्बे में होता था और तो और 1947 से पहले बिस्किट भीउ इंग्लैंड से ही आते थे और टीन के डिब्बे में होते थे। 

आजकल कार की सीटें प्लास्टिक की होती है पुराने जमाने में चमड़े की होती थी। अब तो टेबल फैन और सीलिंग फैन भी प्लास्टिक के आने लगे हैं
 पर तब स्टील के होते थे। मेरा पहला टेबल फैन बहुत ही भारी स्टील का था।सं

ज्यादातर चीज  अब  फैक्ट्री में ही बनती है। कपड़े पहनते हैं आप जो वह भी प्लास्टिक टाइप की ही चीज से बनते हैं जिसे पॉलिस्टर कहते हैं प्राकृतिक कपास या ऊन से नहीं बनते। काफी हद तक आपका फर्नीचर प्लास्टिक का है आपकी कटलरी क्रोकरी प्लास्टिक की है ।आप के पंखे प्लास्टिक के। खाने-पीने का जितना पदार्थ आता है चाहे वह बोतल में हो या फिर पैकेट में हो वह सब भी प्लास्टिक मे ही पैक होता है । घर में काम आने वाले रेफ्रिजरेटर के अंदर प्लास्टिक की लाइनिंग होती है प्लास्टिक के शेल्फ होते हैं। कारों और स्कूटर में भी प्लास्टिक का बहुत अधिक इस्तेमाल होता है ।आपके मोबाइल फोन प्लास्टिक के होते हैं। घर में इस्तेमाल होने वाले बिजली के तार मैं भी प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है। फेरी वालों से जब सब्जी या फल खरीदते हैं तब वो प्लास्टिक के थैलों का ही भरकर आपको देते हैं। जब दवाइयां खरीदते हैं वह भी प्लास्टिक के  strips  में बंद होती है।

क्या प्लास्टिक को हम अपनी जिंदगी से निकाल सकते हैं। नहीं लगता है कि यह कभी संभव है क्योंकि प्लास्टिक इसी तरह हमारे जीवन की जरूरतों में आ गया है कि उसे निकाल देना करीब-करीब असंभव ही है । 

कई बार हुई है कोशिश पर प्लास्टिक को आम जिंदगी से दूर करना लगभग असंभव हो गया है ।

इसलिए जरूरी यही है किस तरह के प्लास्टिक का निर्माण किया जाए जो बायोडिग्रेडेबल हो याने बाहर फेंके जाने पर जल्दी ही मिट्टी में घुल मिल जाए और प्रकृति को नुकसान न पहुंचाए । अब धीरे-धीरे ऐसे एंजाइम्स ढूंढे जा रहे हैं और मिल भी रहे हैं जो प्लास्टिक को बहुत जल्दी ही प्रकृति में नष्ट करने की क्षमता रखते हैं.

https://en.m.wikipedia.org/wiki/Biodegradable_plastic#:~:text=Biodegradable%20plastics%20are%20plastics%20that,or%20combinations%20of%20all%20three.
 भविष्य में हर चीज में ऐसे ही प्लास्टिक का इस्तेमाल होने पर हमारा भविष्य खतरे में नहीं पड़ सकता है और हमारी यही कोशिश होनी चाहिए कि कभी भी नष्ट ना होने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल न करके इस तरह के प्लास्टिक को प्रचलित करें ‌।

***

No comments: