फैशन भी अजीब बला है कभी पैंट की मोहरी पतली हो जाती है कभी पैंट की मोहरी चौड़ी हो जाती है कभी-कभी कमीज के कालर लंबे हो जाते हैं और कभी कमीज के कॉलर छोटे हो जाते हैं। कभी पैंट में लूप उल्टे हो जाते हैं । कभी सीधे हो जाते हैं।
यही हाल होता है जूते का कभी आगे से चौड़े हो जाते कभी आगे से नोकीले ले हो जाते हैं । टोपी लगाने का फैशन आता है और कभी टोपी गायब हो जाती है ।
इससे फायदा होता है टेलर मास्टर का और कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री का क्योंकि जब पुराना फैशन चला जाता है तो फिर से कपड़े बनाने पड़ते हैं ।पुराने कपड़े बेकार हो जाते हैं ।
जिस आदमी ने सबसे पहले फैशन का आविष्कार किया उसका गजब का दिमाग रहा होगा।
No comments:
Post a Comment